भुवनेश्वरः4अगस्तःअशोक पाण्डेयः
तीन अगस्त को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,नई दिल्ली के दसवीं कक्षा के घोषित नतीजों में एक तरफ जहां कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में औसत 85फीसदी अंक के साथ हुए उत्तीर्ण हुए वहीं 40 फीसदी बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जितकर उत्तीर्ण हुए। 99.4प्रतिशत अंक अर्जित कर वैभव कुमार स्कूल टापर रहे जबकि 99 प्रतिशत अंक लाकर यश खण्डेलवाल स्कूल के दूसरे टापर बने। स्कूल की असाधारण कामयाबी से प्रसन्न होकर कीट-कीस-कीम्स तथा कीट इण्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्कूल के सीइओ डा मोनालिसा बल,प्राचार्य डा संजय सुआर,स्कूल के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं,उनके मेधावी शिक्षकों और अभिभावकों को अपनी ओर से बधाई दी है। गौरतलब है कि स्कूल की दसवीं बोर्ड का रीजल्ट स्कूल आरंभ से ही प्रतिवर्ष उल्लेखनीय रहा है।
अशोक पाण्डेय
सीबीएसइ की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कीट इण्टरनेशनल स्कूल,भुवनेश्वर के सभी बच्चे औसत 85फीसदी अंक के साथ हुए उत्तीर्ण हुए जबकि 40फीसदी बच्चे 90 फीसदी अंक लाकर किये कमाल 99.4प्रतिशत अंक अर्जितकर वैभव कुमार रहे स्कूल टापर जबकि 99 प्रतिशत अंक लाकर यश खण्डेलवाल बने स्कूल के दूसरे टापर
