Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर आलेख कुमार वर्मा बने कटक जौहरीमल विद्यालय टॉपर

माता-पिता एवं स्कूल सहित पूरे समाज का किया नाम राैशन

कटक: सच है कि सच्ची लगन और मेहनत से असाधारण कामयाबी अवश्य मिलती है । इसी को चरितार्थ किया है गणेश घाट स्थित जोहरीमल उच्च विधालय सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र आलेख कुमार वर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे स्कूल का टॉपर बना है. आलेख कुमार वर्मा अपने क्लास में प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं तक टॉपर रहा है. आलेख पहली क्लास से लेकर दसवीं तक बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की है उसका एक ही लक्ष्य है आर्टस लेकर पढ़ाई कर यूपीएससी की तैयारी करते हुए आईएएस बनना है आलेख के पिता शैलेश कुमार वर्मा पत्रकार के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी है. वहीं उनकी माता रूबी वर्मा गृहणी हैं. आलेख का शौक सिर्फ पढ़ाई करना है आलेख कुमार वर्मा ने 500 अंक में 471अंक लाकर अपने स्कूल का टॉपर बना है.

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password