भुवनेश्वर,28 जनवरी, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में 2025 वर्ष के होली बंधुमिलन की एक विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में अध्यक्ष संजय लाठ ने होली बंधुमिलन आयोजन कमेटी के चेयरमैन के लिए सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन, एआरएसएस के नाम की घोषणा की और सर्वसम्मति से उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि स्थानीय जनता मैदान में यह विराट आयोजन होगा। इसकी भी स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई ।साथ ही साथ फण्ड कलेक्शन आदि पर भी चर्चा हुई। आयोजित बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
अशोक पाण्डेय
सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन, एआरएसएस बनें मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर होली बंधुमिलन कमेटी के चेयरमैन
