कथाव्यास आचार्य महेश शर्मा ने कालिया नाग दलन तथा
गोवर्द्धन पूजन प्रसंग की कथा सुनाई
भुवनेश्वरः20सितंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में चल रही सात दिवसीय(16सितंबर-22सितंबर) श्रीमद्भागवत कथा की पांचवीं शाम कथाव्यास आचार्य महेश शर्मा ने कालिया नाग दलन तथा गोवर्द्धन पूजन प्रसंग की रोचक कथा सुनाई। कथा का भव्य आयोजन सेठ शिवनारायण परिवार ने किया है।आज की कथा में व्यास जी ने गोकुलवासियों की बालक श्रीकृष्ण के प्रति अपने आत्मीय प्रेम तथा उनके साहचर्य का सुंदर वर्णन करते हुए यह बताया कि किसप्रकार नंद के लाल ने कालिया नाग का दलन किया और वह भी गेंद लाने के बहाने। वहीं उन्होंने भगवान इन्द्र के अहंकार का नाश करने के लिए गोवर्द्धन पर्वत की पूजा के प्रसंग का भावग्राही वर्णन किया।गौरतलब है कि पहली बार तेरापंथ भवन का तीसरा तल पूरी तरह से आध्यात्मिक चित्रों से सुसज्जित था जहां पर बैठकर भक्तगण कथाश्रवण बडी शांति और तन्मयता के साथ सुनते नजर आये।अंत में आरती हुई और सभी ने मिठाई और फल अनुग्रह के रुप में ग्रहण किया।
अशोक पाण्डेय