राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी और उनके सुपुत्र मनीष सिंगला की भजन गायकी पर झूमे बाबा भक्त
भुवनेश्वर:28जनवरी: अशोक पाण्डेय:
28 जनवरी की शाम स्थानीय तेरापंथ भवन का तीसरा तल आध्यात्मिक माहौल से ओतप्रोत था। एक तरफ श्रीश्याम बाबा खाटू नरेश के सजे हुए दिव्य दरबार में भक्तगण माथा टेके। वहीं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी अपने सुपुत्र मनीष सिंगला के साथ पधारकर बाबा का आशीर्वाद लिए वहीं दोनों अपनी भजन गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए।आयोजक परिवार रजनी-प्रकाश टिबरीवाल ने दोनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परम्परा के तहत किया।भजन गायकी उपरांत सभी ने प्रसाद सेवन किया।
अशोक पाण्डेय