भुवनेश्वरः24नवंबरःअशोक पाण्डेयः
संस्कृतिप्रेमी डा विजय खण्डेलवाल ने भारतीय विदेश सेवा के लगभग 25 वर्षों के लंबे अनुभव प्राप्त आईएफएस अधिकारी तथा पहली नवंबर,2021 से नियुक्त स्पेन के भारतीय राजदूत माननीय दिनेश पटनायक से भुवनेश्वर में हाल ही में शिष्टाचार मुलाकात की । गौरतलब है कि खेलप्रेमी, कला,साहित्य,संस्कृति,सिनेमा तथा खेलप्रेमी डा विजय खण्डेलवाल का संबंध भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी तथा भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी आदि से लगभग तीन दशकों से बडा ही मधुर रहा है। इसीलिए जैसे ही स्पेन के भारतीय राजदूत के पद पर श्री दिनेश पटनायक की नई नियुक्ति की बात सुनी उन्होंने माननीय दिनेश पटनायक से शिष्टाचार मुलाकातकर उनको बधाई दी तथा भुवनेश्वर में तहेदिल से उनका हार्दिक स्वागत किया। गौरतलब है कि भारतीय राजदूत स्पेन श्री दिनेश पटनायक के पास लगभग 25 वर्षों का लंबा अनुभव है। वे जनेवा इण्यन मिशन,यूरोप पश्चिम,ढाका,बेजिंग,वीयना,अफ्रीका,यूएन डिविजन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे वीयाना में 2009 से 2012 तक डीसीएम,2012 से 2015 तक राजदूत कंबोडिया, 2015 से 2016 तक राजदूत मोरक्को, 2016 से 2018 तक डीसीएम लंदन,2018 से 2019 तक एडिशनल सेक्रेटरी (इण्डियन ओसियन) तथा वर्तमान में स्पेन के भारतीय राजदूत का पद संभालने से पहले वे डीजी इण्डियन कांउसिल फार कल्चरल रिलेशन्स थे। डा विजय खण्डेलवाल ने बताया कि उनकी शिष्टाचार मुलाकात और बातचीत पूरी तरह से ओडिया संस्कृति के विदेशों में प्रचार-प्रसार से ही जुडी रही।
अशोक पाण्डेय
स्पेन के भारतीय राजदूत माननीय दिनेश पटनायक से भुवनेश्वर में शिष्टाचार मुलाकात की संस्कृति प्रेमी डा विजय खण्डेलवाल ने
