भुवनेश्वरः14जूनःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा के जानेमाने फिल्म अभिनेता श्री सव्यसाची मिश्रा के कुशल नेतृत्व में स्माइल प्लीज कोविद-19 लंच-डीनर फ्री सेवा के 45वें दिवस पर स्थानीय यूनिट-3 स्थित नेत्रहीन संघ में सूखा राशन,ब्रेड,अरिशा पीठा,पूड-पीठा और रज-पान आदि पूरे आदर-सत्कार और निःस्वार्थ सेवाभाव से नेत्रहीनों के मध्य वितरित किया गया। गौरतलब है कि 05मई से भुवनेश्वर में लोकडाऊन लागू हुआ और यह सेवा श्री सव्यसाची मिश्रा तथा श्री प्रवीण अग्रवाल आदि ने मिलकर स्माइल प्लीज कोविद-19 लंच-डीनर फ्री सेवा के नाम से आरंभ किया। ओडिशा में आये चक्रावाती तूफान यास के समय यह सेवा एकसाथ फ्री लंच-डीनर के साथ-साथ सुबह-शाम का नाश्ता भी मुहैया कराया। स्वयंसेवी संगठन स्माइल प्लीज ने जब यह अनुभव किया कि भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कमी से जूझना पड रहा है तो संगठन ने आनन-फानन में स्पर्श होस्पीटल,ओडिशा सोसाइटीज आफ दी अमरीका एचडब्लूजी के सहयोग से 30 बेडवाले फ्री अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर सेवा आरंभ कर दी। और आज 14जून को अपनी सेवा के 45वें दिन यूनिट-3,नेत्रहीन संघ में यह अनोखी सेवा फ्री उपलव्ध कराई। स्माइल प्लीज-टीम के अग्रदूत श्री सव्यसाची मिश्रा ने बताया कि यह सेवा कोविद-19 संक्रमित मरीजों के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों को भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनके स्वयंसेवी संगठन स्माइल प्लीज का आज का नारा है-रज पोजेटिव परन्तु कोविद निगेटिव। श्री सव्यसाची मिश्रा ने यह भी बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य सभी के चेहरे पर खुशी लाना है जिसके तहत अबतक बीएससी कोविद शेल्टर,अनाथ बच्चों,भिखारियों और कैदियों के बच्चों के लिए शेल्टर होम तथा ओडिशा के अनेक नेत्रहीन संघों में वे अपनी संस्था की स्माइल प्लीज कोविद-19 लंच-डीनर उपलब्ध करा चुके हैं।
अशोक पाण्डेय