बैठक में उनके मरणोपरांत उनके नेत्रदान पर भुवनेश्वर समस्त डालमिया -परिवार ने जताई खुशी
भुवनेश्वर,12 दिसंबर, अशोक पाण्डेय:
स्वर्गीया नर्मदा डालमिया धर्मपत्नी विजय डालमिया का निधन गत 07 दिसंबर को उनके स्थानीय निवास 43 सी , जयदुर्गा नगर पर हो गया था।उनका अंतिम संस्कार पुरी स्वर्गद्वार में पूरे सनातनी विधिः विधान के साथ संपन्न हुआ। आज स्वर्गीया नर्मदा डालमिया की पहली शोक बैठक में उनके पति विजय डालमिया ने यह जानकारी दी कि उनकी पत्नी स्वर्गीया नर्मदा डालमिया की अंतिम इच्छा थी -नेत्रदान जो मरणोपरांत दान कर दिया गया। गौरतलब है कि भुवनेश्वर डालमिया परिवार की प्रथम महिला रहीं जिन्होंने मरणोपरांत अपना नेत्रदान किया। आज की शोक बैठक में एकतरफ जहां उनके पति
विजय कुमार डालमिया,
नवीन-स्नेहा, मनीष-दुर्गा और गोपाल-कविता पुत्र-पुत्रवधू
जेठ-जेठानी : श्री नथमल डालमिया-श्रीमती संतोष देवी,श्री विमल कुमार डालमिया-श्रीमती भगवती देवी,श्री पवन कुमार डालमिया और श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया -श्रीमती साधना डालमिया समेत सभी बाल गोपाल उपस्थित थे वहीं अनेक शुभचिंतक आदि भी उपस्थित थे।
साथ ही साथ डालमिया -परिवार के
रविशंकर -सुनीता,प्रकाश चन्द्र-राधा ,महेश कुमार-
शबनम, प्रदीप कुमार -पायल, नरेन्द्र,विकाश-लता,विशाल-पूनम
भतीजी और जवांईगण:
ऋतु,निशा -विवेकजी,आशा-
अभिषेक जी,
पौत्र- पौत्र वधुएं:
राहुल -जननी, आदित्य,किशन, रोहित,अनीष,अमन,
गौरीश, आर्येमन,दर्श, हार्दिक एवं
पौत्री : तनीषा,आयशा,
सान्वी एवं दीया आदि भी उपस्थित थे।
-अशोक पाण्डेय