छोटी -सी बिटिया सायना अग्रवाल, राम भक्त हनुमान जी को अपना गुरु बनाया है .सबेरे उठकर सबसे पहले वह हनुमान चालीसा पढ़ती हैं। फिर नहाना- धोना कर के घर की पूजा करती है। फिर नाश्ता करती है। हनुमान त्रिवेणी कथा के मंच पर कथाव्यास पण्डित विजयशंकर मेहता के सामने उसने हनुमान चालीसा का पाठ की।उसी समय वह हनुमान जी को अपना गुरु बना लिया । शायना अग्रवाल के पिताजी श्रीराम अग्रवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और माँ ममता अग्रवाल एक गृहणी हैं । शायना अग्रवाल के पडदादा स्वर्गीय प्रह्लाद जी बहुत बड़े समाज सेवी थे । शायना को उनके पड दादा का आशीर्वाद प्राप्त है। शायना अग्रवाल पोखरीपुट डीएवी में कक्षा चार की छात्रा है । सात साल की उम्र से ही वह हनुमान चालीसा कंठस्त कर रखी है I
अशोक पाण्डेय
हनुमान भक्त शायना अग्रवाल
