Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां अणुव्रत स्थापना दिवस

भुवनेश्वरः22फरवरीःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथ भवन में सायंकाल अणुव्रत समिति कटक द्वारा अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ 74वें अणुव्रत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अणुव्रत काव्यधारा का आयोजन अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा–३ के सान्निध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम: अहिंसा,नशामुक्ति, पर्यावरण सुरक्षा, नैतिकता आदि को अपनाकर स्वस्थ समाज की रचना हो सकेगी ऐसी प्रेरणा प्रदान की। मुनि श्री कुनाल कुमार जी ने अणुव्रत गीत का मधुर संगान किया। कार्यक्रम में मंगलाचरण मधुर गायिकाएं सरगम फाइनलिस्ट श्रीमती पूजा चोरडिया एवं सुश्री प्रियंका सिंघी ने किया। अध्यक्ष मुकेश डूंगरवाल ने सभी आगंतुको का स्वागत किया,तत्पश्चात आमंत्रित कवियों ने काव्य पाठ किया जिसमें श्री किशन खंडेलवाल जी ने अणुव्रत के नियमों पर सुंदर, प्रेरणादायक ,डॉक्टर राहुल त्रिपाठी ने अपनी वाणी से नारी की वर्तमान स्थिति का विवरण देते हुए नारी जाति के सम्मान में,डॉक्टर अंजुमन आरा ने पर्यावरण की महत्वता पर चित्रण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा पर ,श्रीमती अर्चना तिवारी ने नशा मुक्ति पर, श्रीमती अनीता भवसिंका ने “दिया जले” के माध्यम से राष्ट्रीय एकता पर, श्रीमती संघमित्रा रायगूरू ने असांप्रदायिकता पर,श्रीमती रिमझिम झा ने भ्रूण हत्या पर, सुन्दर प्रेरणात्मक काव्यपाठ किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष श्री मनसुखलाल जी सेठिया, सम्मानित अतिथि के रुप में उत्कल अनूज हिंदी के संस्थापक श्री सुभाष जी भूरा , तेरापंथ सभा भूवनेश्वर के अध्यक्ष श्री बछराज जी बैताला ने भी अणुव्रत पर अपने सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती पुष्पा सिंघी ने किया, आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री संतोष सिंघी ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री श्री विकास नवलखा, संगठन मंत्री श्री प्रतिक सिंघी, प्रचार मंत्री श्री कमल बेद एवं श्री रणजीत दूगड़ का विशेष सहयोग रहा।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password