आज,30 अक्टूबर है -सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस का भी है और आज के दिन की सबसे बडी बात यह है कि आज के ही दिन भुवनेश्वरमां तारिणी वस्त्रालय वाले कालु बाबू (शिवदत्त पात्रा) का भी जन्मदिन है।सबसे पहले तो कालु बाबू को उनके हैप्पी बर्थडे पर उनके समस्त शुभचिंतकों,सगे-संबंधियों,हित-मित्रों,उनके सभी स्टाफ तथा 2014 से उनकी दुकान से कपडा खरीदनेवालों की ओर से कालु बाबू को बहुत-बहुत बधाई और अनेकानेक शुभकामनाएं। जहां तक मैं जानता हूं कि कालु बाबू ओडिशा के एकमात्र ऐसे कपडा कारोबारी हैं जो अपने लॉयल ग्राहकों की पूरी संतुष्टि का हमेशा खयाल रखते हैं।प्रतिदिन सुबह में ठीक 10.00 बजे सुबह में ये अपनी दुकान खोल देते हैं और सेल्स काउण्टर पर बैठ जाते हैं। अपने लगभग 150 स्टाफ का हाल-चाल पूछते हैं तथा उनका समाधान करते हैं। ये अपने ग्राहकों को जगन्नाथ समझकर उनकी पसंद का पूरा खयाल रखकर उनको अपनी दुकान से हंसते हुए विदा करते हैं।गौरतलब है कि मां तारिणी वस्त्रालय,भुवनेश्वर का एकमात्र ऐसी थोक और खुदरा व्यापार की दुकान है जहां पर प्रतिदिन लगभग 10 हजार ग्राहक सुबह से लेकर सायंकाल 9.00 बजे तक आते हैं।वहीं ग्राहकों का ऐसा मानना है कि उनको कालु बाबू तथा उनके सभी स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा लगता है और जब वे एकबार उस दुकान पर चले आते हैं तो खाली हाथ कभी नहीं लौटते हैं,वे कुछ न कुछ खरीदारी करके ही वापस लौटते हैं।गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी कालु बाबू अपने ग्राहकों के लिए अपनी दुकान पीछे से खोलकर उनको कपडे देते थे।कालु बाबू को हमेशा अपने काम से ही काम रहता है। जाडा,गर्मी और बरसात उनके लिए एक जैसा है क्योंकि जिस प्रकार एक मां को अपने बेटे,किसान को अपने लहलाते हुए खेत देखकर जो आनंद आता है वहीं आनंद कालु बाबू को प्रतिदिन अपने ग्राहकों को देखकर आनंद आता है।आज ओडिशा में जितने भी पर्व-त्यौहार मनाये जाते हैं,जितनी भी शादियां होतीं हैं,यज्ञोपवती संस्कार होते हैं,पूजा-पाठ होते हैं,बडे पैमाने पर धार्मिक आयोजन होते हैं और दाह-संस्कार आदि होते हैं,सभी में कालु बाबू की दुकान से ही सभी प्रकार के कपडे जाते हैं।कालु बाबू तथा उनके छोटे भाई का जीवन पूरी तरह से अपने लॉयल ग्राहकों तथा अपने सभी स्टाफ के लिए समर्पित जीवन है। आज मैं,अशोक पाण्डेय,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त तथा अनन्य जगन्नाथ भक्त अपने इष्टदेव महाप्रभु जगन्नाथ से एक ही प्रार्थना करता हूं कि वे कालु बाबू को सपरिवार स्वस्थ रखें जिससे वे हमेशा अपने स्टाफ तथा लॉयल ग्राहकों की अनवरत सेवा करते रहें।
-अशोक पाण्डेय