Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

इंजीनियर अनुप कुमार पाण्डेय का हैप्पी बर्थडे मुबारक हो

इंजीनियर अनुप कुमार पाण्डेय काहैप्पी बर्थडे मुबारक हो। वे अपनी पत्नी निकोला मीरेटिन्स्का तथा नवजात बेटी कार्तिका के संग सदा खुश हैं यहीं अभिलाषा है उनके पिताश्री अशोक पाण्डेय की।14 सितंबर हिन्दी दिवस है और उसी दिन अनुप कुमार पाण्डेय का जन्म हुआ।अनुप मॉस्को राजदूतावासस्थित केन्द्रीय विद्यालयसे क्रमशः दसवीं तथा बारहवीं की सीबीएसई की परीक्षा पास की। गौरतलब है कि इंजीनियर अनुप कुमार पाण्डेय दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में पूरे भारत में अव्वल स्थानअर्जितकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किए थे।अनुप जब भुवनेश्वर,यूनिट-9,केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत थे तो वे हिन्दी में एक व्याकरण की पुस्तक लिखे थे जिसकी प्रशंसा सभी ने की।आर्थिक अभाव के बीच अनुप ने इंजीनियरिंग की।आज अनुप नीदरलैण्ड में एक भारतीय सोफ्टवायर कंपनी में डेपुटेशन पर इंजीनियर हैं।वे अपनी नई-नवेली सुंदर-सुशील पत्नी निकोला मीरेटिन्स्का तथा अपनी नवजात बेटी कार्तिका के संग खुश हैं। उनके जन्मदिन पर उनके पिताश्री अशोक पाण्डेय सपरिवार उनके सपरिवार स्वस्थ होने,दीर्घायु होने तथा यशस्वी होने की मंगल कामना करते हैं।-अशोक पाण्डेय,14सितंबर,24.

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password