भुवनेश्वर, 14 सितम्बर 2023 भाषा और सांस्कृतिक विविधता के शानदार प्रदर्शन में, वीर सुरेन्द्र साई नगर ,भुवनेश्वर में स्थित पर्यटन मत्रालय , भारत सरकार अधीनस्त तथा स्थापित होटल प्रबंधन संस्थान (आई.एच. एम) ने संस्थान के कार्यकारी विकास केंद्र में हिंदी पखवाड़ा 2023 समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम ने दो सप्ताह तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा और इसकी समृद्ध विरासत की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में , प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य , केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४ , भुबनेश्वर (मुख्य अतिथि) और श्री अशोक कुमार पांडेय लोकप्रिय हिंदी स्तंभकार तथा प्रसिद्धः लेखक(आमंत्रित वक्ता) के रूप में उपस्थित थे। पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन तथा माता सरस्वती बन्दना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । श्री मनीष कुमार जी ने अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी के महत्व और इसके सांस्कृतिक और भाषाई महत्व का जश्न मनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री अशोक कुमार जी राजभाषा हिन्दी पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद को राजभाषा के प्रचार के बिना अधूरा है , कोई भी सभ्यता और संस्कृति उनकी विरासत के बिना पोषित नहीं हो सकती और हिंदी हमारी विरासत, संस्कृति और राष्ट्रीय विचारधारा को बचाने का एकमात्र माध्यम है जिसने हमें भारतीय स्वतंत्रता के लिए मदद की । अविनाश दास (पुस्तकालयाध्यक्ष एवं राजभाषा प्रभारी ) 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति के साथ राजभाषा हिंदी और हिंदी दिवस के महत्व के बारे में अपने भाषण के साथ हिंदी दिवस / हिंदी पखवाड़ा 2023 समारोह का आरंभ किया ।
श्री आदित्य मोहन सिंह द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ साथ छात्र और कर्मचारियों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और हिंदी पखवाड़ा 2021 जो 15 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में भागीदारी और सहायता लिए देने की अपील किये । हिंदी दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ संस्थान के के वरिष्ठ अधिकारी श्री भबानी प्रसाद लेंका , सास्वती मोहापात्र तथा संकाय सदस्य प्रमथाद्वीप कर , युवराज , कुमार गौरव , श्रेया प्रसाद , आदि इस कार्यक्रम में उपस्तित थे।