भुवनेश्वरः2अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय स्वस्ति प्रीमियम होटल में ओडिशा की एकमात्र लोकप्रिय अंग्रेजी इन्टरव्यू मासिक पत्रिका ने अपना12वां सलाना जलसा मनाया जिसमें समारोह के मुख्यअतिथि महान शिक्षाविद्,संस्थापक कीट-कीस तथा कंधमाल लोकगसभा सांसद द्वारा हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय सम्मानितहुए। गौरतलब है कि अवसर पर कुल 20 असाधारण प्रतिभाओं को इन्टरव्यू टाइम्स सम्मानः2023 से सम्मानित किया गया। नई स्मारिका का लोकार्पण हुआ। श्री पाण्डेय ने बताया कि वे केविसं से अवकाशप्राप्ति के उपरांत इस एवार्ड को पाकर प्रसन्न हैं।
अशोक पाण्डेय
12वें इन्टरव्यू टाइम्स वार्षिकोत्सव समारोह में हिन्दी विद्वान अशोक पाण्डेय सम्मानित
