Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

14अक्तूबर को कीट-कीस में खुलेगा नया स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स और सेण्टर आफ ऐक्सलेंस सेण्टर आदि

भुवनेश्वरः13अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
भारत में जापान के महामहिम राजदूत मि.सतोशी सुजुकी,भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव मि.हर्षवर्द्धन श्रींग्ला, मीत्सुबिशी निगम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी मि. युजी तागुची, मीत्सुबिशी हेवी इन्डस्ट्रीज इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधनिदेशक मि. शुसाके सुतो आदि का एक प्रतिनिधिमण्डल आजकल कीट-कीस के दौरे पर है।13अक्तूबर को कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत की आगवानी में आगत प्रतिनिधिमण्डल कीट-कीस का दौरा किया। प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत प्रोफेसर सामंत ने कीट-कीस परिपाटी के तहत पूरी आत्मीयता के साथ शानदार तरीके से किया। कीट-कीस अवलोकन के उपरांत प्रतिनिधिमण्डल ने यह निर्णय लिया कि जापानी भाषा केन्द्र और मीत्सुबिशी निगम इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर के तहत 14अक्तूबर को कीट-कीस में खुलेगा नया स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स तथा सेण्टर आफ ऐक्सलेंस सेण्टर आदि जो ओडिशा के लिए अपने ढंग का अनोखा होगा। एकसाथ कीट-कीस में खुलेगा नया जापानी भाषा केन्द्र,सेण्टर आफ ऐक्सलेंस,इन्टर्नशिप तथा नया खेल कम्प्लेक्स आदि जिसका विधिवत उद्घाटन करेगा आगत प्रतिनिधिमण्डल। कीट-कीस में नये जापानी भाषा केन्द्र के खुलने का सीधा लाभ कीट-कीस के युवाओं को मिलेगा जिससे वे जापानी भाषा-संस्कृति के अर्जन के द्वारा विचारों का आदान-प्रदान का लाभ उठा सकते हैं। जारी प्रेसवार्ता के अनुसार कीट के जो जापानी भाषा अर्जन में दक्ष युवा होंगे उन्हें जापान की लगभग 150 साल पुरानी कंपनी मीत्सुबिशी में नौकरी भी मिलेगी। मीत्सुबिशी समूह अपनी कंपनी के सामाजिक दायित्व के तहत कीस के बच्चों को भी उनके पठन-पाठन तथा उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहयोग करेगी। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि भारत-जापान के वैदेशिक संबंध बहुत पुराने हैं। यह सबसे बडी खुशी की बात है कि यह वर्ष 2021 दोनों देशों के वैदेशिक संबंधों का 70वां वर्ष है। अवसर पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अनेक अधिकारी,कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.महंती,प्रो-वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत,कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन महंती तथा कीट –कीस के अनेक शीर्ष अधिकारीगण उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password