भुवनेश्वर। श्री जीण माता मंदिर न्यूटाउन, कोलकाता से श्री जीण माता मंदिर राजस्थान तक 1750 किमी चलने वाली श्री जीण माता पैदल ध्वजा यात्रा में भुवनेश्वर ओडिशा से संदीप शर्मा शामिल होंगे।यह यात्रा श्री जीण माता मंदिर, न्यूटाउन, कोलकाता से श्री जीण माता मंदिर, जिला सीकर, राजस्थान तक जाएगी।इस ध्वजा यात्रा में 4 पैदल यात्री जिनमे सुनील पटवारी, गणेश अग्रवाल सन्दीप शर्मा, विकास मोदी, मनोज बेगराजका शामिल हैं, कोलकाता से राजस्थान तक पैदल चलेंगे और 5 राज्यों से होते हुए लगभग 1750 किलोमीटर चलकर 31 दिसंबर को गोरिया पहुंच कर ध्वजा श्री जीण माता को अर्पित करेंगे।श्रीजीण धाम के पुजारी प.धनन्जय पाराशर इनका मार्गदर्शन करेंगे। यात्रा 4 दिसंबर 2022 को सुबह 11:15 बजे न्यू टाउन कोलकाता से शुरू होगी ।
1750 किमी की श्री जीण माता पैदल ध्वजा यात्रा में ओडिशा से संदीप शामिल
