भुवनेश्वरः22जनवरीःअशोक पाण्डेयः
22जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में मारवाड़ी सोसाय़टी,भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर यूनिट-3,राममंदिर में अभूतपूर्व सेवाएं आगत समस्त रामभक्तों को निःशुल्क उपलब्ध कराईं गईं जिसके प्रत्यक्ष साक्षी रहे भारत सरकार के शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान।उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भुवनेश्वर में सोसायटी के समस्त सेवाओं को आगत रामभक्तों के लिए अभूतपूर्व तथा बहुत ही उपयोगी सेवाएं बताईं। वहीं संस्था के अध्यक्ष संजय लाठ ने बताया कि उस दिन हजारों रामभक्तों को सोसायटी की ओर से सूखे प्रसाद के रुप में बुंदिया तथा शुद्ध पेयजल के बोतल निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। शाम को सोसायटी की ओर से राममंदिर में अखण्ड दिव्य दीप प्रज्ज्वलन के साथ लगभग 30,000 दीपमालाएं प्रज्वलितकर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को सोसायटी की ओर से यादगार बनाया गया। गौरतलब है कि भुवनेश्वर का यह यूनिट-3 राममंदिर समाजसेवी स्व.देवकरण झुनझुनवाला तथा उनके स्व सुपुत्र युगल किशोर झुनझुनवाला की समस्त रामभक्तों के लिए अभूतपूर्व आध्यात्मिक योगदान है जिसका निर्माण 1977-78 में किया गया क्योंकि उन दिनों रेलवेलाइन के इस तरफ कोई सनातनी मंदिर नहीं था जबकि रेलवेलाइन के उस और एक ही लोकप्रिय मंदिर महाप्रभु लिंगराज का था। और तब से लेकर आजतक यह राममंदिर राम के प्रति सच्ची आस्था और भक्ति का केन्द्र बना हुआ है। मंदिर में नियमित रुप से समय-समय पर रामनवमी,महाशिवरात्रि,सीता-राम विवाह,गणेश पूजा तथा हनुमान चालीसा,सुंदरकाण्ड पाठ आदि के साथ-साथ अनेक धार्मिक प्रवचन और निःस्वार्थ जनसेवा और लोकसेवा के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिसमें मारवाड़ी समाज भुवनेश्वर तथा उसके समस्त संस्थाओं का भी रहता है।मंदिर के मुख्य पुजारी महारुद्र झा के अनुसार 22 जनवरी को मंदिर सुबहः5 बजे खुला तथा रात में करीब 10.00 बजे बंद हुआ और उस दौरान लाखों रामभक्तों ने रामलला के दर्शन किए तथा शाम में दीपोत्सव मनाये।
अशोक पाण्डेय