भुवनेश्वरः08सितंबरःअशोक पाण्डेयः
ओडिशा के जाने-माने ओडिशी गुरु केलुचरण महापात्र की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र तथा आयोजकःसृजन के निदेशक डा रतिकांत महापात्र के सौजन्य से पिछले 26वर्षों से ओएमसी द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय ओएमसी गुरु केलुचरण महापात्र अवार्ड समारोह स्थानीय रवीन्द्रमण्डप सभागार में आयोजित होता है ।27वां ओएमसी गुरु केलुचरण महापात्र अवार्ड समारोहः2021 गत 05सितंबर से आरंभ हुआ जो 09सितंबर तक चलेगा। समारोह में 07सितंबर की शाम भारतनट्यम तथा ओडिशी संगीत की धूम रही जबकि 08 सितंबर की शाम दीखा निकिता बानावालिकर कथक नृत्यांगना तथा बांसुरी वादक अभिराम नन्द का धमाल। कोरोना दिशानिर्देश के नियमों का अनुपालन करते हुए इस आयोजन ने एकबार फिर शास्त्रीय संगीत-नृत्य के प्रति नई जागृति ला दी है। डा अन्वेषा महंता द्वारा प्रस्तुत प्रकृति तथा पुरुष के अटूट संबंधों पर आधारित सत्तरीया नृत्य,मंजुशा पाटिल द्वारा प्रस्तुत हिन्दुस्तानी संगीत तथा गणेश वंदना आदि आकर्षण के मुख्य केन्द्र रहे। 09सितंबर को सायंकाल समापन समारोह को ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल बतौर मुख्य अतिथि पधारकर अभिनेत्री श्रीमती विनोदिनी देवी को गुरु केलुचरण महापात्र अवार्डः2021 तथा आरुषी मुड्गल को ओडिशी नृत्य तथा रामचन्द्र बेहरा को ओडिशी संगीत(मरदल) संगीत के लिए गुरु केलुचरण महापात्र युवा प्रतिभा सम्मान प्रदान करेंगे।
अशोक पाण्डेय
27वां ओएमसी गुरु केलुचरण महापात्र अवार्ड समारोहः2021
