भुवनेश्वरः27मईःअशोक पाण्डेय
27मई को चक्रावाती तूफान यास से प्रभावित ओडिशा के जान-माल आदि के नुकसान का सही जायजा लेने हेतु भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28मई को अपने ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने ओडिशा दौरे के क्रम में चक्रावाती तूफान यास से ओडिशा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसी क्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने 27मई को चक्रावाती तूफान यास से ओडिशा के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और चक्रावाती तूफान यास से प्रभावित ओडिशा के जान-माल आदि के नुकसान का वास्तविक तथा प्रारंभिक जायजा लिया।प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे के क्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक अपनी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष यास तूफान से हुए नुकसान की वास्तविक तथा प्रारंभिक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेगी। इसके पहले भी ओडिशा में 2020 में आये अम्फान तूफान के वक्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22मई,2020 को ओडिशा का दौरा किया था तथा कुल 500 करोड रुपये का ग्राण्ट ओडिशा के अम्फान तूफान प्रभावित लोगों के सहायतार्थ तथा उस वक्त हुए जान-माल के नुकसान के एवज में दिया था।
अशोक पाण्डेय









