Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

30बेडवाले फ्री अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर का भुवनेश्वर पटिया में हुआ लोकार्पण

भुवनेश्वरः03जूनःअशोक पाण्डेयः

स्माइल प्लीज, स्पर्श होस्पीटल, ओडिशा सोसाइटीज आफ दी अमरीकाज एचडब्लूजी तथा भुवनेश्वर महानगरनिगम के सौजन्य से दो जून को पटिया,भुवनेश्वर के तृष्णा रिसोर्ट में 30 बेडवाले फ्री अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर का विधिवत लोकार्पण हुआ। अवसर पर श्री सुशांत कुमार राउत,भुवनेश्वर उत्तर के विधायक, स्पर्श होस्पीटल के सीएमडी डा प्रियव्रत धीर,फिल्म अभिनेता तथा समाजसेवी सव्यसाची मिश्रा,डा अविनाश सामल,निदेशक इम्पिरियो ग्रूप,डा अमृत पाट्टजोशी हाईटैक मेडिकल कोलेज तथा होस्पीटल,युवा उद्योगपति तथा निःस्वार्थ समाजसेवी श्री प्रवीण अग्रवाल तथा श्री पुरन्दर नंद आदि विशिष्ट मेहमान के रुप में उपस्थित थे। जारी विज्ञप्ति के अनुसार 30बेडवाले फ्री अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर में तैनात सभी डाक्टर,नर्स तथा पारामेडिकल स्टाफ काफी दक्ष एवं अनुभवी हैं। यह अमृतधारा तबतक चलेगी जबतक की भुवनेश्वर में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कोविज-19 केअर अस्पताल नहीं है। यह तो ओडिशा की विरासत में मिली सेवा परम्पराः अतिथिदेवोभव का दूसरा रुप है जहां पर जरुरतमंद मात्र एक-दो घण्टे में भी फ्री आक्सीजन सेवा का लाभ उठाकर अपने घर वापस जा सकते हैं। अमृतधाराः आक्सीजन शेल्टर पर आतिथ्य-सत्कार से लेकर खाने-पीने तथा कोरोना संक्रमण काल में मानसिक तनाव आदि से बचने के लिए डाक्टरी तथा मनोचिकित्सा सलाह आदि भी फ्री सुविधा उपलब्ध है। तत्काल आक्सीजन सेवा हेतु मोबाइल नं.7894433829 तथा 8093822322 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password