Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

36 वां नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा आयोजित

भुवनेश्वर: 9 सितंबर:अशोक पाण्डेय:

36वें नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े का पालन प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीयमारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक किया गया | राष्ट्रीय नेत्रदान, देहदान, अंगदान एवं रक्तदान प्रमुख संध्या अग्रवाल ने कहा कि ऐसा करने के पीछे मुख्य मकसद यही होता है ,कि लोगों के बीच में नेत्रदान के विषय में जागरूकता करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गत 28 वर्षों से कार्यरत है। वर्तमान 20 प्रदेशों में 550 शाखाओं के माध्यम से 20000 से अधिक महिलाएं इसमें जुड़ी हुई है। पिछले वर्ष की तरह, इस वर्ष भी कोरोना के मद्देनजर, कार्यशैली कुछ अलग रही! घर से बाहर निकल कर के कोई भी कार्य करना संभव नहीं था, तो राष्ट्र भर में 17 वेबीनारों के माध्यम से, शाखाओं में अनुभवी नेत्र चिकित्सक एवं नेत्र प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों द्वारा जानकारियों को उपलब्ध करवाई गई।
समय की मांग के अनुसार नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए “टैटू विद अ ट्विस्ट” प्रतियोगिता करवाई गई- जिसके अंतर्गत राष्ट्र भर से एक से एक कृतियां 960 टैटू के माध्यम से बनकर आईं ।
सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रीय स्तर पर संक्षिप्त भाषण प्रतियोगिता रखी गई थी !इसकी शर्त यही थी कि प्रतिभागी अपने वीडियो स्वयं यूट्यूब या फेसबुक में अपलोड करेंगे! उन पर मिले हुए लाइक के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा! इसमें 147 प्रतिभागी रहे। ओडिशा के राजगांगपुर से पूजा अग्रवाल प्रथम ; असम से वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कृष्णा खेमका ने द्वितीय एवं महाराष्ट्र के नागपुर शाखा की श्रीमती माया शर्मा ने तृतीय पुरस्कार जीता। नेत्रदान जागरूकता हेतु 455 बैनर विभिन्न प्रदेशों में लगाए गए;1450 से अधिक फॉर्म भरवाए गए; 650 पोस्टर बनवाकर लगवाए गए गए ;2700 पंपलेट वितरित किए गए; 3500 थैली एवं 135 छातों पर(नेत्रदान का स्लोगन लिखे हुए) बांटे गए! 95 मॉल के बाहर में स्टैंडी एवं ओटो पर नेत्रदान के बैनर जागरूकता हेतु लगवाए गए!
कटक की प्रतिष्ठित शैलबाला बालिका महाविद्यालय में नेत्रदान की जानकारी पी.पी.टी. द्वारा दी गई, जिसका संचालन श्रीमती संध्या अग्रवाल द्वारा किया गया!
पखवाड़े का समापन समारोह 8 सितंबर को ज़ूम के माध्यम से किया गया! इसमें सम्मानित अतिथि वृंद थे हरिद्वार के विख्यात प्रवचन कर्ता बाबा अशोकानंद जी; नेत्रदान एवं देहदान पर काम करने वाली संस्था BODI के संस्थापक डॉ.प्रवास आचार्य ; कटक के बहुमुखी प्रतिभा के धनी विख्यात समाजसेवी श्री विजय खंडेलवालजी एवं आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया EBAI के अध्यक्ष पद को सुशोभित करते कर्मठ सम्मानित कर्नल डॉक्टर जे. एस. के.परिहर!
सभी अतिथियों ने अपने संबोधन द्वारा सम्मेलन के सदस्यों में ऊर्जा का नव संचार किया! उन सभी ने नेत्रदान जागरूकता के विषय में किए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा किए गए विपिन कार्यों की सराहना की!
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदाशारदाजी लखोटिया ने सभी शाखाओं को बढ़चढ़ कर काम करने की बधाई दी।
राष्ट्रीय नेत्रदान, देहदान, अंगदान एवं रक्तदान प्रमुख (हमारे कटक शहर से) श्रीमती संध्या अग्रवाल की प्रशंसा सभी ने की |
ज़ूम के माध्यम से पूरे समय लगभग 500 सदस्याएं जुड़ी हुई थीं एवं फेसबुक लाइव में ढाई सौ से ऊपर महिलाए़ं थीं! राष्ट्रीय स्तर पर उनकी कार्य प्रणाली की ,उनके नेतृत्व में कार्य कुशलता की झलक, इस कार्यक्रम में स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कार्यक्रम एवं अबक्या तक के कार्यकाल की सफ़लता का श्रेय सभी प्रदेश अध्यक्षों, प्रकल्प प्रमुखों ,सदस्यों के कार्यों तथा उनका साथ दे रही सभी बहनों को दिया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password