Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

360 डिग्री इम्पैक्ट, प्रबुद्ध महिला विषय पर राज्य स्तरीय सेमीनार 17 जुलाई को

राजधानी भुवनेश्वर में 15 से अधिक विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी भाग लेंगी  सेमीनार में समाज में बढ़ते तलाक, टुटता परिवार ए​वं विखरते समाज पर होगा मंथन जासं, भुवनेश्वर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर शाखा की तरफ से राज्य स्तरीय 360 डिग्री इम्पैक्ट, प्रबुद्ध महिला सेमीनार राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय तेरापंथ भवन में आगामी 17 जुलाई को प्रात: नौ बजे से विद्वान संत डा मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार जी के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस सेमीनार में समाज में बढ़ते तलाक, टुटता परिवार, विखरता समाज विषय पर विस्तृत चर्चा किए जाने की जानकारी तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर शाखा की मंत्री रश्मि बेताला ने दी है। मंत्री रश्मि बेताला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों के चलते समाज के विखराव को रोकने पर मंथन करना है। इस सेमीनार में ना केवल तेरापंथी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे बल्कि राजधानी भुवनेश्वर में 15 से अधिक विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल सेमीनार करना नहीं है बल्कि समाज की विभिन्न समस्याओं के कारणों की खोजकर उसका निवारण करना है। इस सेमीनार में विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश गौतम चोरड़िया उपस्थित रहकर इस दिशा में हम क्या कर सकते हैं, समाज के विखराव को कैसे रोका जा सकता है, हम सबका मार्ग दर्शन करेगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया, महासभा के अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया के साथ मुख्य वक्ता के रूप में बबिता बैद, विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका संपत्ति मोड़ा, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. बेदुला रमन, अभातेमम की महामंत्री मधु देरासरिया, प्रचार प्रसार मंत्री सरिता बरलोटा प्रमुख उपस्थित रहकर अपना अपना वक्तव्य रखेंगी। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की इंद्रा लुणिया की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। मंत्री रश्मि बेताला ने समाज के सभी वर्गों के लोगों का शामिल होकर सेमीनार का लाभ उठाने के लिए निवेदन किया है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password