भुवनेश्वरः5 अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय जयदेवभवन में 55वां प्राणनाथ पटनायक राज्य स्तरीय स्मृति सभा आयोजित की गई जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ओड़िशा के मान्यवर राज्यपाल डॉ हरिबाबू कम्भपति ने योगदान किया जबकि अन्य विशिशिष्ट अतिथियों में ओड़िशा सरकार के माननीय कानून व आबकारी मंत्री श्री पृथ्वीराज हरिचंदन,कीट-कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत,भारतीय लोकसेवक मण्डल के उपाध्यक्ष दीपक मालवीय, आम ओड़िशा के अध्यक्ष सौम्यरंजन पटनायक आदि ने हिस्सा लिया। स्वागत डॉ. अर्चना नायक ने किया। कार्यक्रम का आरंभ स्वर्गीय प्राणनाथ पटनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।अवसर पर पद्मश्री अद्वेत गणनायक,मेजर थिरोद पटनायक, डॉ म-त्युंजय रथ,झरना पटनायक,केदार मिश्र को प्राणनाथ पटनायक सम्मान से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में राज्यपाल एवं अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय प्राणनाथ पटनाय को ओड़िशा को महान मुक्तियोद्धा,विप्लवी नेता,महान् शिक्षाविद्,साम्यवादी महानायक बताया।
अशोक पाण्डेय