परम गौ भक्त पूज्य संत शिरोमणि मलूक पीठाधीश्वर डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी महाराज बृदावन व श्री छोटे सरकार जी महाराज इंदौर, आज उड़ीसा की पावन धरा पर श्री जगन्नाथजी कि रथयात्रा यात्रा में पधारने पर विप्र फाउंडेशन भुवनेश्वर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व संयोजक डॉक्टर श्री ओम प्रकाश मिश्रा, व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनमोहन जी शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री पशुपति शर्मा ,अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने वाली भगवान श्री परशुराम की पंचधातु 51 फुट मूर्ति के लिए महाराज जी से संपर्क किया व उसके विषय में बताया गया, तो सहयोग राशि 101101/ की घोषणा की व महाराज जी ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा मैं जब अरुणाचल प्रदेश गया था परशुराम कुंड में दर्शन करने के लिए, यही भाव मेरे मन में आया कि यहां एक परशुराम जी की विशाल मूर्ति स्थापना हो, आज विप्र फाउंडेशन इस मेरे मन के प्रकल्प को साकार करने जा रहा है, मुझे अपार प्रसन्नता है मैं शुभकामना और आशीर्वाद प्रेषित कर रहा हूं विप्र फाउंडेशन के सभी राष्ट्रीय प्रांतीय व शाखा पदाधिकारियों को आशीर्वाद शुभकामना देता हूं यह गौरव शाली प्रकल्प आपने लिया,और जल्द से जल्द यह प्रकल्प पूरा हो यही मेरी कि शुभकामनाएं हैं,
