आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में देशनोक के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी श्री मेघराज जी कातेला हाल भुवनेश्वर ओडिशा एवं वर्तमान में श्री करणी गौशाला देशनोक के उपाध्यक्ष के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रधान श्री कौशल किशोर पवार एवं भामाशाह प्रेरक श्री माधो दान ने श्री कातेला जी तथा उनके साथ आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर एवं स्bमृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। श्री मेघराज जी कातेला ने पूर्व में विद्यालय में वाटिका का निर्माण करवा रखा है तथा अब उसके सौंदर्यीकरण एवं वाटर कूलर के लिए धनराशि के रूप में कुल ₹50000 भेंट स्वरूप देने की घोषणा की ।शाला प्रधान श्री कौशल किशोर पंवार ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही मेघराज जी के द्वारा विद्यालय के दक्षिणी भाग के चौक में कोटा स्टोन हेतु ढाई लाख रुपए की धनराशि सहयोग के लिए संस्था प्रधान ने उनका आभार जताया। इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कातेला ,श्री मोतीलाल जी सुथार एवं श्री जगदीश दान भी उपस्थित रहे।
अशोक पाण्डेय
