भुवनेश्वरः12मईःअशोक पाण्डेय
12मई को दिन के 11.00 बजे भुवनेश्वर हैप्पी आवर्स स्कूल की पहली कक्षा का 6वर्षीय देवांक अग्रवाल नामक छात्र अपने माता-पिता श्रीमती प्रीति अग्रवाल तथा श्री साकेत अग्रवाल के संग भुवनेश्वर पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर पुलिस आयुक्त श्री एस प्रियदर्शी को 11,000 रुपये डोनेशन के रुप में दिया और उनसे कहा कि अंकल, भुवनेश्वर पुलिस के कोरोना योद्धाओं की निःस्वार्थ सेवा कार्यों से प्रसन्न होकर यह डोनेशन अपने गोलक की पूरे एक साल की कुल जमा पूंजी आपको सौंप रहा हूं। मैं भी अपने दादाजी श्री शिवकुमार अग्रवाल की तरह ही निःस्वार्थ समाजसेवी बनना चाहता हूं। अंकल ,लगभग डेढ साल से कोरोना महामारी ने हमारे जैसे हजारों बच्चों को खेलने,स्कूल जाने तथा अपने माता-पिता के साथ कहीं भी जाने पर रोक लगा दी है। घर पर कितना खेलूं और किसके साथ खेलूं।मैंने तो अपने 6साल की उम्र में जबसे होश संभाली है ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी है। अंकल,मैं चाहता हूं कि कोरोना की दूसरी लहर में मेरे पुलिस अंकल और अधिक जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें जिससे कि इस संकटकाल में अमन-चैन बना रहे। 6वर्षीय बालक देवांक अग्रवाल के 11,000 रुपये डोनेशन को सहर्ष स्वीकार करते हुए पुलिस आयुक्त श्री एस प्रियदर्शी ने उसे बहुत सारा प्यार देते हुए उसके माता-पिता को भी बधाई दी और उनसे यह अपेक्षा भी की कि कोरोनाकाल में वे दोनों भी सुरक्षित रहें तथा देवांक अग्रवाल को भी सुरक्षित रखें।
अशोक पाण्डेय