Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर द्वारा सुधानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नाचीपुर के सम्मिलित प्रयास से मेगा रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन आज नाचीपुर स्थित सुधानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय महामहिम राज्यपाल श्रीमान प्रोफेसर गणेशी लाल जी थे ।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।उनके ओजस्वी भाषण ने पूरी सभा को रस से बांधा रखा और बहुत ही प्रेरणा मिली बच्चों को, उनके द्वारा कहे गए शब्दों से। मंच पर सुधानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री एस .के. पटनायक ,Dean आर.के. साहू, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ,रक्तदान प्रमुख स्नेहा अग्रवाल उपस्थित थी। आज 68 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं 100 बच्चों का दंत परीक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कलिंगा हॉस्पिटल की दंत परीक्षण एवं मेडिकल टीम उपस्थित थी । उपस्थित बच्चों को अंगदान के विषय में जानकारी दी गई एवं 4 बच्चों ने नेत्रदान का फॉर्म भी भरा । माननीय महामहिम जी ने आज नारी के ऊपर बहुत अच्छे शब्द कहे जो हमारे लिए एक प्रशंसनीय है । नारी की महिमा का वर्णन किया उन्होंने कहा आप सशक्तिकरण की बात क्या करते हैं आज नारी की वजह से ही हम हैं ,उसे सशक्तिकरण की जरूरत है। उन्होंने मारवाड़ी महिला समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की ,जो हमारे लिए किसी अवार्ड से कम नहीं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय महामहिम के कर कमलों से करवाया गया उन्होंने बहुत ही अच्छे से पूरा भ्रमण किया ।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password