Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

81वीं अखिल भारतीय अन्तर –विश्वविद्यालयनीय महिला एथलेटिक चैंपियनशिपः2021-22 कीट में उद्घाटित

भुवनेश्वरः21फरवरीःअशोक पाण्डेयः
पहली बार भुवनेश्वर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में 21फरवरी को 81वीं अखिल भारतीय अन्तर –विश्वविद्यालयनीय महिला एथलेटिक चैंपियनशिपः2021-22 आरंभ हुई। एसोसियेशन आफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज(एआईयू),नई दिल्ली तथा कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप में पूरे भारत के कुल लगभग 200 विश्वविद्यालयों से कुल लगभग 2000 एथलेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। कीट की विधि की छात्रा रहीं ओलंपियन तथा अर्जुना एवार्डी दुती चांद ने अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में अपने संबोधन में यह बताया कि अध्ययन के साथ-साथ खेल को अपना भविष्य देश के युवा-युवती को बनाना चाहिए। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर तथा 10,000 मीटर दौड, 100 मीटर तथा 400 मीटर बाधा दौड,अद्ध मेराथन, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल कूद, पोलवोल्ट, शाटपुट, भाला फेंक, हैंमर थ्रो, 3000 मीटर स्टीपलचेज, चारगुणा 100 मीटर रीले दौड, तथा चारगुना 400 मीटर रीले दौड में महिला प्रतियोगी अपनी-अपनी किस्मत आजमाएंगीं। चैंपियनशिप प्रतियोगिता 24फरवरी तक चलेगी।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password