

भुवनेश्वर,2 जुलाई, अशोक पाण्डेय:
ओडिशा की लोकप्रिय ओड़िया मासिक पत्रिका कादम्बिनी ने स्थानीय मेफेयर कंवेंशन में मनाया अपनी स्थापना की रजत जयंती। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री रघुवर दास ने योगदान दिया और अपने संबोधन में पत्रिका को पिछले 24 सालों से ओडिशा की अस्मिता को बचायें रखने का एक सफल तथा सार्थक प्रयास बताया जिसके लिए पत्रिका के संस्थापक प्रो अच्युत सामंत तथा सम्पादिका डॉ इति सामंत को बधाई दी। अपने स्वागत भाषण में प्रो अच्युत सामंत ने पत्रिका की चौबीस वर्षों की यात्रा को कठिनतम यात्रा बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थाओं कीट और कीस में कहीं भी किसी तरह का निषेधात्मक विचार नहीं है। उनके ओड़िया टेलीविजन चैनल में भी कहीं कोई नकारात्मक विचार प्रसारित नहीं हुआ है और न आगे होगा। अवसर पर नाटककार अनंत महापात्र और वरिष्ठतम पत्रकार प्रदोष पटनायक को सम्मानित किया गया।दो सत्रों में आयोजित चर्चा परिचर्चा में ओडिशा की कला, साहित्य, संस्कृति और अस्मिता को बचायें रखने पर विचार किया गया। अवसर पर मेरी भाषा,मेरी पहचान नामक कादम्बिनी विशेषांक लोकार्पित हुआ। मंच संचालन डॉ मृत्युंजय रथ ने किया जबकि आभार व्यक्त किया डॉ इति सामंत ने।
अशोक पाण्डेय










