कटक : कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की साधारण सभा डोलमुंडई स्थित स्थानीय होटल में संपन्न हो गई. कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की साधारण सभा में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 वर्ष के कार्यकाल को बढ़ाकर 2 वर्ष किया जाए जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया. सत्र (2023- 24) के पदाधिकारी पुनः (2024- 25) के पदाधिकारी नियुक्त किए गए. यह सारी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश मोदी के निगरानी में की गई. इस सभा का संचालन कानूनी सलाहकार सत्यनारायण गोयल द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी शैलेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रवाद पर बात करते हुए कहा कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर एक पेड़ शहीदों के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाए जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया. कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पुनः नियुक्त पदाधिकारियों में जय अग्रवाल (अध्यक्ष), राजकुमार खेमका (पूर्व अध्यक्ष), कैलाश साहू (उपाध्यक्ष), संजय सेठिया (सचिव), शंकर लाल पारीक, जगबंधु साहू (सह सचिव), पंकज कुमार गिरी (कोषाध्यक्ष) एवं कार्यकारी सदस्य के रूप में पितवास साहू, राजेंद्र नंदी, अमित मुंधड़ा, कृष्णचंद्र साहू, अशोक रंजन दे, गोविंद लाल शर्मा, महावीर पारीक, विनय मंत्री, विजय कृष्ण आचार्य, नकुल कुमार साहू, देवव्रत पलई एवं हरी राम शर्मा प्रमुख रूप से नियुक्त किए गए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जगबंधु साहू ने की.
कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
