भुवनेश्वरः15 अगस्तःअशोक पाण्डेयः
78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय तेरापंथ भवन में सायंकाल मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में स्थानीय इस्कान प्रमुख शाश्वत पति दास तथा आमंत्रित आध्यात्मिक प्रवक्ता श्रीपत दुकाराम दास द्वारा पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक जीवनोपयोगी आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित किया गया जिसमें भुवनेश्वर जनपद के सैकड़ों श्रोता उपस्थित होकर प्रवचन का लाभ उठाए। दोनों वक्ताओं ने जीवन में धर्म को धारणकर आध्यात्मिक जीवन पथ पर चलने का पावन संदेश अपने-अपने प्रवचनों के माध्यम से दिया।उनके अनुसार आध्यात्मिक प्रवचन सुनने तथा साधु-संतों के मान-सम्मान करने का संदेश दिया जो अपना सम्पूर्ण जीवन आध्यात्मिक चेतना जगाने में व्यतीत करते हैं।दोनों आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत मारवाड़ी युवामंच उत्कल प्रांतीय मण्डल-1के राज्य उपाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल,संयोजक मनीष केजरीवाल तथा विकास अग्रवाल ने व्यासपीठ पर सनातनी तरीके से किया। आयोजन के आरंभ में श्रीराम नाम तथा श्रीकृष्ण नाम संगीतमय संकीर्तन आयोजन के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। लगभग 9.00 बजे रात तक चलनेवाले उस कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पुरी धाम के भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद का सामूहिक सेवन किया।
अशोक पाण्डेय