भुवनेश्वर,22 सितंबर,अशोक पाण्डेयः
22 सितंबर को सायंकाल स्थानीय उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय मेंमुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा की अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हिन्दी कवितापाठआयोजित हुआ जिसमें सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ एस के तमोतिया ने योगदान दिया। आयोजन की प्रारंभिक जानकारी देते हुए अशोक पाण्डेय ने बताया कि एक तरफ इस पुस्तकालय के मुख्य संरक्षक सुभाष चन्द्र भुरा ने जहां भुवनेश्वर जनपद के बड़े बुजुर्गों के सम्मान एवं मनोरंजन के लिए इस पुस्तकाल को 2015 में खोला वहीं वे अपने पैतृक गांव नोखा में इस वर्ष कुछ दिन पूर्व उस गांव की महिला खिलाड़ियों तथा पुरुष खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए उस गांव को अगले पांच साल के लिए गोद ले लिया है। उनके अनुसार वेउस गांव के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी के रुप में तैयार करेंगे जिसके लिए वे लाखों रुपये का अनुदान अपनी ओर से दे रहे हैं। सुभाष चन्द्र भुरा ने अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि वे किस प्रकार के अपने पैतृक गांव नोखा को राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण का केन्द्र बनाने जा रहे हैं। अवसर पर अनेक ओड़िया-हिन्दी कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं का सस्वरपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि किशन खण्डेलवाल ने किया।
अशोक पाण्डेय
हिन्दी पखवाड़ाः2024 के अवसर पर उत्कल अनुज हिन्दी पुस्तकालय में आयोजित हुआ हिन्दी कवितापाठ
