Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन का 27वां वार्षिक उत्सव संपन्न

कटक : कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन का 27वां वार्षिकाेत्सव तुलसीपुर स्थित शारला भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मीडिया प्रभारी शैलेश कुमार वर्मा ने मंच संचालन करते हुए आमंत्रित अतिथियों काे मंच पर विराजमान करवाया. मुख्य अतिथि के रूप में कटक बाराबाटी के पूर्व विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम, सम्मानित अतिथि के रूप में कटक नगर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालातेन्दु बडू, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के एसोशिएट वाईस प्रसिडेंट देवाशीष मित्रा सहित संस्था के अध्यक्ष जय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश साहू, सचिव संजय सेठिया, कोषाध्यक्ष पंकज गिरी एवं कानूनी सलाहकार सत्यनारायण गोयल को मंचासिन करवाया. बैठक की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलन के बाद राष्ट्रगान किया गया. अध्यक्ष जय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया वहीं संस्था के सचिव संजय सेठिया ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया. सम्मानित अतिथि देवाशीष मित्रा ने अपने उद्बोधन में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के प्रोडक्ट के बारे में बताया और आश्वासन दिया कि हैवेल्स इंडिया लिमिटेड संस्था के साथ सदैव खड़ा रहेंगी. सम्मानित अतिथि ललाटेंडू बडू ने संस्था द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों को काफी सराहा वहीं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम ने अपने उद्बोधन में कहा कि कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन कटक में इतनी बड़ी संस्था है और सामाजिक रूप में जो कार्य कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा संस्था के प्रति जो भी कार्य होगा वह संस्था के प्रति हरदम खड़ा रहेंगे. इस कार्यक्रम में 90% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें आर्यन गुप्ता, आलेख कुमार वर्मा, भाभया फूलफगर, प्रभासिनी डे, एवं इशिता साहू आदि प्रमुख थे. मंच संचालन सत्यनारायण गोयल ने करते हुए संस्था के बारे में में बताया एवं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन करवाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम देख संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी ने खूब आनंद उठाया.
इन सभी कार्यों में राज कुमार खेमका, पितवास साहू, राजेंद्र कुमार नंदी, जगबंधु साहू, शंकरलाल पारिख, अमित मुंधड़ा, कृष्णचंद्र साहू, अशोक रंजन डे, गोबिंदलाल शर्मा, मोहनलाल शर्मा, महाबीर पारिख, विनय मंत्री, विजय कृष्ण आचार्य, नकुल कुमार साहू, देवबरत पलई, हरिराम शर्मा आदि सदस्यों ने सहयोग किया और इसे सार्वभौमिक बनाने में सफलता प्राप्त की।
अंत में सचिव संजय सेठिया धन्यवाद ज्ञापन किया.

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password