Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उदीयमान सूर्य को भोर के अर्घ्य के साथ ही भुवनेश्वर बालीयात्रा कुआखाई छठघाट पर संपन्न हुआ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ

भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़गी ने भी अर्घ्य दिया.
आयोजन की सफलता पर अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार सिंह ने जताया आभार

भुवनेश्वरः08 नवंबरःअशोक पाण्डेयः
08 नवंबर को भोर में मंचेश्वर बालीयात्रा के समीप कुआखाई छठ घाट पर छठव्रतधारियों नेउदीयमान सूर्य को भोर का अंतिम अर्घ्य दिया।अर्घ्य देनेवाली आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रुप में भुवनेश्वर की सांसद श्रीमती अपराजिता षाड़ंगी भी थी जिनका मंच पर स्वागत बिस्वास भुवनेश्वर के अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार सिंह तथा बिस्वास महिला वींग की प्रमुख श्रीमती मधु तिवारी तथा उनकी सहयोगी महिलाओं ने किया।छठघाट पर लगभग एक घण्टे समय व्यतीतकर भुवनेश्वर की सांसद ने बिस्वास,भुवनेश्वर को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने आयोजन की शानदार सफलता पर अध्यक्ष राजकुमार तथा उनके सेवाभाव से समर्पित सभी सहयोगियों को बधाई दी। इसप्रकार आज भोर में चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव,उनकी बहन षष्ठी परमेश्वरी तथा उनकी पत्नी उषा देवी को विधिवत अंतिम अर्घ्य के साथ 2024 का चार दिवसीय महापर्व भुवनेश्वर में संपन्न हो गया। आगत सभी को छठ का ठेकुआ प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन की सफलता पर अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार सिंह ने सभी के सहयोग को स्पष्ट करते हुए स्थानीय प्रशासन ,पुलिस प्रशासन तथा राज्य आपदा मोचन बल समेत अपने संगठन के सभी के प्रति आभार जताया जिनके बदौलत इस वर्ष का आयोजन अभूतपूर्व सिद्ध हुआ।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password