







सांस्कृतिक नगरी कटक के सीडीए सेक्टर-1 स्थित एसजीबीएल माल की छत पर माता की चौकी आयोजित हुई जिसमें माता वैष्णोदेवी के दरबार के नियमित भजन गायक ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि यह आध्यात्मिक आयोजन श्रीनिवास गुप्ता संयुक्त परिवार के सबसे बड़े पुत्र सजन गुप्ता के सुपुत्र चिर.मयंक गुप्ता के शुभ विवाह तय होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सजन गुप्ता,शंकर गुप्ता,सुनिल गुप्ता और अनिल गुप्ता आदि ने बड़ी ही आत्मीयता के साथ की। गौरतलब है कि श्रीनिवासन गुप्ता परिवार कटक के सौजन्य से कटरा, जम्मू में एक अत्याधुनिक अतिथिगृह भी है।माता की चौकी में आमंत्रित मेहमानों में पूरे भारत के मेहमान थे। भजन समारोह के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
-अशोक पाण्डेय










