Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया के जन्मदिन पर विशेष आलेख

-अशोक पाण्डेय,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त.
आज 2024 वर्ष का 21 नवंबर है।वैदिक पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष,हेमंत ऋतु की कृष्ण त्रयोदशी है। आज के ही दिन उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया का जन्मदिन हरियाणा के लुहारु,सुहासड़ा में हुआ। वे मन,वचन और कर्म से एक आध्यात्मिक पुरुष भी हैं। श्री डालमिया की पत्नी श्रीमती साधना डालमिया का जीवन पूरी तरह से आध्यामिक तथा धर्मपरायणा महिला के रुप में व्यतीत होता है। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया अपनी निजी स्पंज कंपनी गणेश स्पंज प्राइवेट लिमिटेड,अनुगुल(ओडिशा) के चेयरमैन हैं। गौरतलब है कि उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया के सुपुत्र श्री विकाश कुमार डालमिया गणेश स्पंज प्राइवेट लिमिटेड,अनुगुल(ओडिशा) के सबसे कम उम्र के एम.डी. हैं। श्री विकाश कुमार डालमिया की पत्नी श्रीमती लता डालमिया भी विकाश डालमिया के कामों में सहयोग करती हैं। युवा उद्योगपति श्री विकाश कुमार डालमिया का सुपुत्र आर्यमन डालमिया,डालमिया-परिवार का कुल-गौरव है। गौरतलब है कि उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया के इकलौते सुपुत्र श्री विकाश कुमार डालमिया गणेश स्पंज प्राइवेट लिमिटेड,अनुगुल(ओडिशा) के एम.डी. हैं। श्री विकाश कुमार डालमिया की पत्नी श्रीमती लता डालमिया भी विकाश डालमिया के कामों में सहयोग करती हैं। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया की दो बेटियां हैं- श्रीमती निशा और श्रीमती आशा जो हरवक्त उनका विशेष खयाल रखतीं हैं । ओमनिवास भुवनेश्वर डालमिया परिवार के युवा उद्योगपति श्री विकाश कुमार डालमिया का सुपुत्र आर्यमन डालमिया,डालमिया-परिवार का कुल गौरव है। श्री डालमिया के सभी भाई श्री नथमल डालमिया,श्री विमल डालमिया,श्री पवन डालमिया और श्री विजय डालमिया भी भुवनेश्वर में ही रहते हैं और अपना-अपना कारोबार कर सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया के सफल जीवन की सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने स्वर्गीय ओंकारमल डालमिया और माताजी स्वर्गीया रामप्यारी डालमिया से बाल संस्कार के रुप में आध्यात्मिक जीवन यापन तथा गौपालन का संस्कार प्राप्त किया है जो आज भी जीवित है। गौरतलब है कि ओमनिवास पर साल के 365 दिन पूजा-पाठ चलते ही रहता है जिसमें दशहरा-दीपावली आदि बडे आकार में तथा पूरे सनातनी विधि-विधान से आयोजित होता है। श्री डालमिया अपने पैतृक प्रदेश के देवी नानुसती दादी मां मंदिर के एक ट्रस्टी हैं जहां पर वे प्रतिवर्ष नानुसती दादी मां का विशाल मंगलपाठ आयोजित कराते हैं। उनके आध्यात्मिक जीवन के सच्चे मार्गदर्शक हैं-पुरी गोवर्द्धन पीठ के 145वें पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग,पुरी के गजपति महाराजा श्री श्री दिव्यसिंहदेवजी महाराजा तथा ऋषिकेश के महामण्डलेश्वर आदि। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया ने अपनी ओर से करोडों रुपये की लागत से पुरी गोवर्द्धन मठ के नये स्वागतकक्ष तथा नई पाकशाला का निर्माण करवाया है।वे पुरी गोवर्द्धन पीठ उन्नयन समिति के सदस्य,श्री शंकराचार्य गोवर्द्धन गोशाला ,गो-विज्ञान आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। वे भुवनेश्वर खण्डगिरि स्थित श्री शिवानन्द आश्रम के सदस्य,चिडावा नागरिक परिषद कोलकाता के आजीवन सदस्य हैं। अखिल भारतवर्षीय मारवाडी महासंघ के वे संरक्षक हैं। भुवनेश्वर,खण्डगिरि स्थित शिवानन्द सेंटेनरी ब्याज हाई स्कूल में उन्होंने लाखों रुपये का डोनेशन देकर वहां के योग केन्द्र बनवाने में सहयोग दिया है। अपने द्वारा स्थापित चिडावा डालमिया स्कूल के लगभग एक सौ असहाय बच्चों के पठन-पाठन तथा उनके भरण-पोषण का जिम्मा भी श्री डालमिया वहन करते हैं।श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट कोलकाता के वे ट्रस्टी तथा श्री कैलाश आश्रम ऋषिकेश के ट्रस्टी भी हैं। वे श्री अग्रसेन भवन चिडावा के निर्माण में भी आर्थिक सहयोग प्रदान किये हैं।वे पहली बार प्रयागराज कुम्भ मेले में श्री जगन्नाथ संस्कृति के प्रचार-प्रसार में आर्थिक सहयोग दिये हैं।कटक-भुवनेश्वर के सभी मारवाड़ी संगठनों से वे सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं।उनका मन रमता है कटक के श्रीगोपाल कृष्ण गोशाला में जहां पर उन्होंने गाय का शेड आदि बनाया है तथा गौशाला को प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग देते हैं। उनके निवास स्थल पर भी एक गौशाला है जिसको उनके पोते आर्यमन डालमिया चलाते हैं। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया का यह मानना है कि संतोषमय आध्यात्मिक जीवन जीने से बढ़कर और कुछ भी नहीं हैं। उद्योगपति श्री सुरेन्द्र कुमार डालमिया के जन्मदिन पर उनके शतायु होने की कामना के साथ
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password