Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,भुवनेश्वर ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव “डिवाइन कनेक्शन” गायत्री महायज्ञ

भुवनेश्वरः23 दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
23 दिसंबर को अपने ही उन्मुक्त मंच पर अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,भुवनेश्वर ने “डिवाइन कनेक्शन”गायत्री महायज्ञ नामक अपना वार्षिकोत्सव पूरे आध्यात्मिक परिवेश में मनाया।आयोजन की सबसे रोचक बात यह रही कि भारत की आजादी के बाद तथा आजादी के अमृत महोत्सव काल में अद्यंत हायर सेकेण्डरी स्कूल भारत का पहला स्कूल है जिसने पूरे आध्यात्मिक परिवेश में 9 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन कर अपना वार्षिकोत्सव मनाया जिसमें स्कूल के लगभग एक हजार युवा बालक-बालिकाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया तथा पूरे आध्यात्मिक माहौल में अपने अद्भूत वार्षिकोत्सव का आनंद उठाया।स्कूल के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में भारत,भारतीयता तथा अपनी सांस्कृतिक की वास्तविक विरासत आध्यात्मिकता को बचाये रखने का संदेश दिया।उन्होंने यह भी बताया कि गायत्री महायज्ञ का आयोजन सामूहिक कल्याण, सकारात्मकता और ज्ञानोदय का प्रतीक है जो स्कूल के भावी नागरिकों को स्वेच्छापूर्वक अपनाना चाहिए।स्वागतभाषण दिया स्कूल की प्राचार्या पार्वती सतपथी ने जबकि कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया स्कूल के उपप्राचार्य अजय साहू ने।अंत में सभी ने सामूहिक प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password