Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

सुभाष चंद्र बोस की129 जयंती पर पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित

भुवनेश्वर,23 जनवरी, अशोक पाण्डेय:
कटक क्लब कटक में वीर सावरकर फाउंडेशन के सौजन्य से कटक ओड़िशा के अमर देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129 जयंती द्वारा आयोजित की गई । साथ ही साथ सावरकर को भी याद किया गया जिन्होंने देश को आजाद करने में अहम् भूमिका निभाई। अवसर पर लेखक इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार की पुस्तक का भी विमोचन मुख्य अतिथि श्री सात्यकी अशोक सावरकर (वीर सावरकर के पौत्र) के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सात्यकी अशोक सावरकर ने कहा कि शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की शिक्षा भी दी जानी आवश्यक है। हर घर सावरकर अभियान चलाया जा रहा है। विस्तार आप सभी को करना है। महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि सुभाष बाबू को वीर सावरकर के द्वारा ही प्रेरणा मिली थी। इसी से इन लोगों ने अपने देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वीर सावरकर से प्रेरित होकर सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाई। सम्पूर्ण देशवासियों को इसे जानना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद जैथलिया (कोलकाता) ने कहा कि बच्चों में सुसंस्कार स्थापित हो, इसका प्रयास हम सभी को करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता व संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर फाउंडेशन भारत विभाजन नरसंहार में मारे गए करोड़ों निरीह हिंदुओं को समर्पित संगठन है। इस अवसर पर काफी संख्या में कटक के गणमान्य लोगों के साथ ही जमशेदपुर के डॉ. पी. के. दत्ता आदि भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि आज देश विदेश के अनेक स्थानों पर भी नेता जी की जयंती मनायी गयी। कटक में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से ए के जिंदल, डॉ आर एस अग्रवाल, अनीता यादव, बिदेह नंदिनी चौधरी, मोती लाल शर्मा, राज कुमार सिंह, निशा वाणी, अंतर्यामी पांडा, शिव शंकर पाल, दुर्गा मुखोपाध्याय सुखेन मुखोपाध्याय, मेघाश्री मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश अग्रवाल, केदार नाथ गोयल, रवि शंकर झा एवं आरती श्रीवास्तव आदि के नाम सम्मिलित थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password