-अशोक पाण्डेय
———————-
ताकत से मेरा अभिप्राय शक्ति से कदापि नहीं है। कलम से मेरा अभिप्राय सकारात्मक लेखन से जिससे हम भारतवासी अपनी शाश्वत सनातनी परम्पराओं,जीवन मूल्यों और नैतिकता को पाश्चात्य संस्कृति से बचा सकें और भारत के भविष्य को प्रेरित कर सकें कि यह भारतवर्ष श्रीराम, श्रीकृष्ण, गौतम ,महावीर, ऋषि -मुनियों और गांधी का देश है जिसकी शाश्वत धरोहर है: सत्य, अहिंसा, त्याग और परोपकार आदि।
-अशोक पाण्डेय