भुवनेश्वर:04 मार्च: अशोक पाण्डेय:
मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ के नेतृत्व में तथा होली आयोजन कमेटी के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल आदि की गरिमामई उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास जाकर ओड़िशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी जी से निवेदन किया गया कि वे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आगामी 15 मार्च को सायंकाल जनता मैदान मैं मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के होली बंधुमिलन में हिस्सा लें और उन्हें नि: स्वार्थ जनसेवा के लिए प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री श्री माझी ने अध्यक्ष संजय लाठ की तारीफ करते हुए मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के होली बंधुमिलन में बतौर मुख्य अतिथि आने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संजय लाठ और सुभाष अग्रवाल के साथ चेतन टेकरीवाल, मनसुख लाल सेठिया, जितेंद्र मोहन गुप्ता,सज्जन सुरेका और साकेत अग्रवाल आदि शामिल थे।
-अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर द्वारा होली बंधुमिलन के लिए आमंत्रित किए गए ओड़िशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी
