Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव संपन्न

सुरेश अग्रवाल,संयोजक ने जताया आभार
आखिरी दिवस पर श्रीश्याम अखण्ड ज्योति
संगीतमय पाठ अनुष्ठित हुआ

भुवनेश्वर:11 मार्च: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में‌ 9-11 मार्च तक पूरे धार्मिक परिवेश में तीन दिवसीय फाल्गुनी महोत्सव:2025 आयोजित हुआ।11 मार्च को सुबह में श्री श्याम प्रभु की आरती के उपरांत आरंभ हुआ कटक के मशहूर भजन गायक सुशील तथा उनके सहयोगी द्वारा श्रीश्याम अखण्ड ज्योति संगीत पाठ। संगीतमय अखण्ड मंगलपाठ में शामिल हुई अनेक माताएं, बहनें और भक्तगण। आरंभ में मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू पण्डित ने अपने सुमधुर व मीठे स्वर में बाबा के दरबार में बाबा का स्तुति गान किया। तदोपरांत आरंभ हुआ श्रीश्याम अखण्ड संगीतमय ज्योति पाठ जो अपराह्न बेला तक चला। अंत में सबोंने प्रसादग्रहण किया ।तीन दिलसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव के आयोजन से जुड़े आशीष अग्रवाल ने बताया कि बाबा के श्रृंगार के लिए पुष्प कोलकाता से मंगवाया गया था। गायक-गायिका भी कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक थे। वहीं सुरेश अग्रवाल मंदिर के आजीवन ट्रस्टी तथा सचिव ने आयोजन की कामयाबी पर सभी सहयोगियों,ट्रस्टीगणों तथा श्रीश्यामभक्तों के सहयोग के प्रति आभार जताया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password