भुवनेश्वरः13 मार्चःअशोक पाण्डेय
स्थानीय मेफेयर वाटिका के समीप बिस्वास,भुवनेश्वर ने अध्यक्ष राजकुमार के कुशल नेतृत्व में सायंकाल बोलिका-दहन और होली बंधुमिलन का सुंदर आयोजन किया। अवसर पर भोजपुरी के मशहूर होली गीत गायक चन्द्रशेखर शर्मा और उनकी टीम ने अति मोहक होली का गीतगायन किया। बंधुमिलन पर पधारे सभी का स्वागत अध्यक्ष राजकुमार ने किया। उन्होंने बताया कि उनके लिए साल में तीन अवसरःहोली,मकरसंक्रांति तथा छट ऐसे अवसर आते हैं जहां पर आत्मीयता को बढ़ाने का सुंदर मौका मिलता है। होली का यह मिलन तो यादगार रहा जिसमें अस्सी के दशक के सदस्य भी शामिल हुए जो मित्रता का सबसे बड़ा शंखनाद सिद्ध हुआ। होली के पकवानों तथा ठंडई से लेकर कटहल का दम तथा चटपटे व्यंजनों का स्वाद सभी ने चखा। सबसे अच्छा यह देखकर लगा कि बड़े-बुजुर्ग,युवा-युवती तथा आगत बच्चों ने एक-दूसरे पर गुलाल डालकर होली के मंधुमिलन को साकार कर दिया। गौरतलब है कि होलिका दहन का समय रात में 10.45 बजे के बाद था इसलिए समाचार लिखे जाने तक सभी होली का गीत सुन रहे थे,गुलाल डाल रहे थे तथा होली का पकवान खा रहे थे।
अशोक पाण्डेय
बिस्वास,भुवनेश्वर द्वारा होलिका-दहन तथा होली बंधुमिलन आयोजित
