भुवनेश्वर,21 मार्च, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय रिद्धि सिद्धी एनक्लेव, भुवनेश्वर में 21मार्च को समय: सुबह 11 बजे से देर रात तक भजन गायक सुनील जोशी और उनकी गायकी टोली द्वारा श्रीश्याम ज्योति संगीतमय मंगलपाठ आयोजित हुआ। आयोजक पक्ष की ओर से बबिता और मनोज बाजोरिया ने सपरिवार आगत भक्तों का आत्मीय स्वागत किया। आयोजन में लगभग 400 भक्तों ने हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में बजोड़िया परिवार के आयुष,आंचल,रिचा,रोहित, आलोक,शिवम्,सुनील शर्मा,आनंद पुरोहित,प्रदीप चौधरी,अंकित अग्रवाल,राघव,प्रियंका,नैंसी,परमिला,रश्मि, स्नेहा आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर में श्री श्याम ज्योति पाठ का भव्य मंगलपाठ आयोजित
