भुवनेश्वर,30 मार्च, अशोक पाण्डेय:
हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्र और राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय तेरापंथ भवन में भुवनेश्वर जयसर माता मण्डली के सौजन्य से जयसर माता अखण्ड मंगल पाठ आयोजित हुआ। कटक के मशहूर गायक निर्मल अपूर्वा और गायिका निधि शर्मा ने भुवनेश्वर जनपद की सुख, शांति और समृद्धि के लिए मंगल पाठ का गायन किया। माता देवसर के दरबार में सभी ने माथा टेका। उपस्थित सभी ने आयोजन के अंत में प्रसाद सेवन किया।
अशोक पाण्डेय
हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्र और राजस्थान दिवस पर जयसर माता मंगलपाठ भुवनेश्वर में आयोजित
