-अशोक पाण्डेय
——————–
जब तपस्वियों ने घेरा तो बदरीनाथ कहलाए। जब कपियों ने घेरा तो रामनाथ, रामेश्वरम कहलाए। जब गोपियों ने घेरा तो द्वारकानाथ कहलाए। और,जब पापियों ने घेरा तब जगन्नाथ कहलाए।चारों धामों में विराजमान हैं हमारे जगन्नाथ भगवान जी।
-अशोक पाण्डेय