भुवनेश्वर, 26 मई: जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और केआईआईटी(कीट) और केआईएसएस(टीस() के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत को एपेक्स यूनिवर्सिटी, अचरोल, जयपुर द्वारा मानद डॉक्टरेट डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट.)की मानद डिग्री से सम्मानित किया गया। यह सम्मान औपचारिक रूप से राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े द्वारा 26 मई 2025 को प्रदान किया गया। गौरतलब है कि यह 66वीं मानद डॉक्टरेट की डिग्री डॉ अच्युत सामंत के नाम है। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।अवसर पर अन्य विभूतियों में एपेक्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और चांसलर डॉ. रवि जुनीवाल; इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपुर ने प्रदान की डॉ. अच्युत सामंत को मानद डॉक्टरेट की डिग्री
