कुल 67 मानद डॉक्टरेट की डिग्री पानेवाले
भारत के प्रथम शिक्षाविद् बने प्रोफेसर अच्युत सामंत
भुवनेश्वरः, 28 मई:अशोक पाण्डेयः
ओड़िशा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर स्थित विश्व स्तरीय शैक्षिक संस्थाओं- कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत को उनकी उल्लेखनीय व असाधारण शैक्षिक पहल तथा निःस्वार्थ समाजसेवा के बदौलत हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर की ओर से मानद ड़ॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की है जो प्रोफेसर सामंत के व्यक्तिगत जीवन की 67वीं मानद डॉक्टरेट की डिग्री है। इसप्रकार अब भारत के प्रथम शिक्षाविद् बन चुके हैं प्रोफेसर अच्युत सामंत जिन्हें इतनी अधिक मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिली है।
अवसर पर शिक्षा, ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, पर्यटन और पुस्तकालय मंत्री पासंग दोरजी सोना,, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हेमंत गोयल, कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रकाश दिवाकरन आदि सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित थे। साथ ही साथ अवसर पर हिमालयन यूनिवर्सिटी की अकादमी परिषद् तथा प्रबंधन बोर्ड के अनेक माननीय सदस्यगण तथा आमंत्रित गणमान्य मेहमानों के साथ अनेक विद्वान तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर,अरुणाचलप्रदेश के सभी शीर्ष अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भगवान जगन्नाथ की असीम अनुकम्पा बताया।
अशोक पाण्डेय