अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उडीशा पूर्व के द्वारा दिनांक 9/6/25 सोमवार को गीताज्ञान मन्दिर तुलसीपुर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय गोपाल शरण जी गर्ग, राष्ट्रीय महामन्त्री गोपाल गोयल जी एवम देहली ईकाई के चैयरमैन नाथूराम जी जैन को मचासिन कर 15 जिलो से पधारे अग्र बधूंओ ने उनका भव्य स्वागत किया। मचासिन उड़ीसा पूर्व के प्रान्तीय अध्यक्ष नथमल चनानी, महामन्त्री सुशील संतुका, जिला महिला अध्यक्ष अनिता कमानी, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा गीता ज्ञान मन्दिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने मच कि शोभा बढाई। उडीसा पूर्वी प्रान्त द्वारा 24जीलो ने मा लक्ष्मी जी कि जन सम्पर्क यात्रा को सफल बनाने मे सहयोग किया उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मान दिया गया तधा अग्रवा आकर अपने पितामह का आशीर्वाद लेने के लिए सभी अग्र बधूंओ को आने का निमंत्रण दिया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,पूर्व प्रान्तीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चन्दा संतुका कटक जिला ईकाई के अध्यक्ष श्री बिसवानाथ चौधरी एवम भुवनेश्वर ईकाई के अध्यक्ष श्री राजेश केजरीवाल के नाम कि घोषणा कि । कार्यक्रम को सफल बनाने मे गोपाल बंसल, पदम भावसिंका, कमल सिकरीया, संजय अग्रवाल, सुभाष केडीया मनोज चनानी, बजरंग चीमनका, प्रकाश अग्रवाल, तेजपाल धानुका जोगेंद्र अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, रस्मी मितल, गायत्री शर्मा एवम स्वदेश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। वर्किंग डे मे भी करीब 300 बधूंओ एवम मातृशक्ति से हाल खचा खच भरा हुआ था जिन्होने इस कार्यक्रम को गोरवमयी बनाया। मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष सजय शर्मा ने आवाह्न किया कि वो मारवाड़ी समाज कि एक टिम अग्रवा धाम लेकर जायेगे इसी के साथ मा लक्ष्मी जी एवम अग्रसेन जी महाराज के जयकारे के साथ सभा को विराम दिया गया ।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उडीशा पूर्व
