भुवनेश्वर:21जून : अशोक पाण्डेय
स्थानीय मारवाड़ भवन में श्री जगन्नाथ धाम रथयात्रा:2025 भक्त सेवा से संबंधित एक विशेष बैठक मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में बुलाई गई। मंचासीन रहे सोसायटी के सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता,आयोजन समिति के संरक्षक चौधरी सुरेश अग्रवाल तथा सोसायटी के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल जबकि सोसायटी के अनेक घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। आरंभिक जानकारी जितेंद्र मोहन गुप्ता ने दी। स्वागत भाषण दिया अध्यक्ष संजय लाठ ने। संजय लाठ ने यह जानकारी दी कि इस वर्ष:2025 रथयात्रा जगन्नाथ सेवा समिति चेयरमैन होंगे चेतन टेकरीवाल और प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन समिति के संरक्षक होंगे चौधरी सुरेश अग्रवाल। गौरतलब है कि 1980 के दशक से मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर श्री जगन्नाथ धाम रथयात्रा भक्त सेवा करती आ रही है। सूत्रों की मानें तो इस वर्ष का बजट 25 लाख का है। इस वर्ष भी पुरी बड़दण्ड पर सोसायटी के सेवा शिविर में 26 जून शाम से ही जगन्नाथ भक्तों नाश्ता और भोजन नि: शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा 27 जून को रथों के गुण्डीचा मंदिर रवाना तक चलेगी। बैठक के अंत में सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
-अशोक पाण्डेय
पुरी रथयात्रा:2025 जगन्नाथ भक्त सेवा हेतु मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने बुलाई अहम् बैठक
