प्लाइवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन, उड़ीसा की ओर से सत्र 2025- 26 का रक्तदान शिविर का आयोजन राजधानी स्थित होटल स्वस्ति ग्रैंड में किया गया। शिविर में कुल 109 यूनिट रक्त संग्रह कर एक नया कृतिमान रचा। इस शिविर की सफलता में सबसे बड़ा योगदान हमारे हर एक रक्तदाता वॉलिंटियर एवं सहयोगी गण का रहा।रक्त का संग्रह ओडिशा ब्लड बैंक, कैपिटल हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। कैंप की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील अग्रवाल द्वारा रक्तदान करके किया गया। इस कैंप में पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार परीडा,रमेश नरूला, कमल आसोपा, संजय अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, देवाशीष चौधरी उपस्थित थे। इस कैंप में कई लोगों ने प्रथम बार अपना रक्त दान किया एवं कई लोग अपने परिवार सहित रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर के संचालक देवाशीष चौधरी एवं रमा शंकर रुंगटा ने सभी रक्त दाताओं का हौसला बुलंद किया।
प्लाईवुड एंड ग्लास ट्रेडर्स एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 109 यूनिटी रक्त संग्रह
